कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार सुबह करीब 4 बजे दिल्ली की आजादपुर की सब्जी मंडी (Azadpur Mandi) में पहुंच गए और सब्जी बेचने वालों और व्यापारियों के साथ बातचीत की. राहुल गांधी ने उनसे सब्जियों के दामों और बिजनेस की हालत के बारे में बातचीत की. हाल ही में दिल्ली के आजादपुर थोक सब्जी मार्केट में टमाटर की आसमान छूती कीमत (Tomato Prices) के बारे में जानकर एक सब्जी विक्रेता अपने आंसू नहीं रोक सका था. इसका एक वीडियो (Vegetable Vendor Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और राहुल गांधी ने भी इस क्लिप को शेयर किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर इस वीडियो शेयर किया और कहा कि देश को ‘दो वर्गों में बांटा जा रहा है. एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं. और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज भी दूर होती जा रही है. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा.’ इसके बाद राहुल गांधी आज खुद आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे और लोगों की हालत जानने की कोशिश की.
देश भर में टमाटर की कीमत लगातार आसमान छू रही है. ऐसे में दिल्ली में सब्जी के थोक बाजार आजादपुर में एक सब्जी बेचने वाले के रोने के वीडियो ने साफ कर दिया कि सब्जियों की महंगाई ने आम लोगों पर कितनी बुरी तरह असर डाला है. दिल दहला देने वाली क्लिप में एक सब्जी विक्रेता को अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. यह शख्स आजादपुर की सब्जी मंडी में टमाटर के ऊंचे दाम की वजह से उसे खरीदने में असमर्थ था. जहांगीर पुरी में रहने वाले सब्जी विक्रेता अपनी खुदरा दुकान के लिए टमाटर खरीदने के लिए अपने बेटे के साथ बाजार पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि ‘टमाटर बहुत महंगे हैं. मेरे पास इसे खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं.’ ये बताते हुए सब्जी बेचने वाले रामेश्वर की आंखों में आंसू भर आए.