राजस्थान बीजेपी में बड़ा बदलाव, सीपी जोशी ने किया अपनी टीम का ऐलान, 29 पदाधिकारी किए नियुक्त

राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने अपनी टीम तैयार कर ली है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने फिलहाल अपनी टीम में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष, पांच महामंत्री, 11 प्रदेश मंत्री और एक कोषाध्यक्ष समेत एक सह कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की है. जोशी ने शनिवार को इनकी सूची जारी कर दी है. प्रदेश पदाधिकारियों की इस सूची में युवाओं को भी तरजीह दी गई है. बीजेपी स्टेट चीफ जोशी ने इस टीम में अब उनके समेत कुल 30 पदाधिकारी हो गए हैं.

सीपी जोशी की ओर से जारी सूची में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, टोंक सांसद सुखबीर जौनपुरिया और पाली सांसद सीआर चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके साथ ही नारायण पंचारिया, सरदार अजय पाल, मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, चुन्नीलाल गरासिया, प्रभुलाल सैनी, जितेंद्र गोठवाल और श्रवण सिंह बगड़ी को भी प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

जोशी ने दिया कुमारी, भजनलाल शर्मा, जगबीर छापा, दामोदर अग्रवाल और मोतीलाल मीणा को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है. इनके अलावा विजेंद्र पूनिया, प्रियंका मेघवाल, वासुदेव चावला, भानु प्रताप सिंह, नीलम गुर्जर, महेंद्र कुमावत, हीरालाल नागर, सांवलाराम देवासी, अनंतराम बिश्नोई, कृष्णा कटारा और पिंकेश पोरवाल को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष और डॉ. श्याम अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व में पिछले दिनों राजस्थान सूबे में पार्टी की बागडोर सीपी जोशी को सौंपी थी. वहीं नेता प्रतिपक्ष के पद पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ की ताजपोशी की गई थी. उसके बाद अब जोशी ने अपनी टीम का गठन किया है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजस्थान में लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कई बार राजस्थान के दौर कर चुके हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *