जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक या दो नहीं, बल्कि स्टारकिड्स की पूरी फौज नजर आई थी. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा सहित अन्य कई एक्टर्स ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था. स्टारकिड्स से सजी इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. दर्शकों के एक तबके को ये फिल्म पसंद आई, तो वहीं ऑडियंस का एक ऐसा भी गुट है, जिसने सोशल मीडिया पर फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया.
सोशल मीडिया पर ‘द आर्चीज’ को लेकर बन रहे मीम्स को लाइक करने वालों में बॉलीवुड के दो बड़े नाम भी शामिल हैं. पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन ने स्टारकिड्स की एक्टिंग का मजाक उड़ाने वाले एक पोस्ट को लाइक किया था और फिर इस सूची में डायरेक्टर फराह खान का नाम भी जुड़ गया. अब इस फिल्म को ना पसंद करने वालो में दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम भी शामिल हो चुका है.
हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एंटरटेनमेंट पोर्टल जूम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें और उनकी बेटी दोनों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. वह कहते हैं, ‘मैं और मेरी बेटी ‘द आर्चीज’ देख रहे थे और मैंने उससे कहा, ‘मुझे यह पसंद नहीं आ रही है’. उसने कहा ठीक है, लेकिन तबतक मैं 50 मिनट तक फिल्म देख चुका था’.
बेटी ने एक्टर को लगाई डांट
एक्टर आगे कहते हैं, ‘आर्चीज मेरे बड़े होने का हिस्सा नहीं है, मैं मोटू-पतलू राम बलराम देखकर बड़ा हुआ हूं. मैंने शायद आर्चीज की सिर्फ एक किताब पढ़ी होगी और मुझे वेरोनिका और बेट्टी याद हैं. लेकिन, मेरी बेटी को भी फिल्म पसंद नहीं आ रही थी’. अपनी बेटी के बारे में आगे बात करते हुए एक्टर कहते हैं कि फिल्म देखते हुए उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि उसे भी फिल्म के किरदारों की तरह हिंदी बोलनी चाहिए, लेकिन उनकी बेटी ने उन्हें उलटा ये कहते हुए डांट लगा दी कि वह घर पर समय नहीं देते हैं’.