रद्द हुआ IPL का 70वां मुकाबला… RR को हुआ तगड़ा नुकसान.. किस टीम की हुई बल्ले-बल्ले?

आईपीएल का 70वां और आखिरी लीग मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को रद्द हुए मैच से एक एक मिला. केकेआर 14 मैचों में 20 अंक लेकर टॉप पर रही वही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान हुआ है. राजस्थान रॉयल्स के 14 मैचों में 17 अंक हो गए लेकिन संजू सैमसन की टीम दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई. सनराइजर्स हैदराबाद के भी 17 अंक हैं लेकिन उसे बेहतर नेटरन रेट का फायदा मिला और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गया. इसका मतलब ये हुआ कि हैदराबाद का क्वालीफायर 1 में टक्कर टेबल टॉपर कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को एलीमिनेटर राउंड में खेलना होगा.

क्वालीफायर 2 में तीसरे और चौथे नंबर की टीम भिड़ेंगी. यानी राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टक्कर क्वालीफायर टू में होगी. इस मुकाबले की विजेता की भिड़ंत एलिमिनेटर राउंड में क्वालीफायर वन में हारने वाली टीम से होगी. उसके बाद क्वालीफायर वन की विजेता और एलिमिनेटर की विजेता टीमें फाइनल खेलेंगी. नंबर वन और दो पर फिनिश करने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके रहते हैं, इसलिए टीमें टॉप 2 में रहना चाहती हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *