रणदीप हुड्डा ने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की शूटिंग की पूरी

रणदीप हुड्डा ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।अब उन्होंने जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह मौत के मुंह से वापस आए हैं। गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा ने इस भूमिका को निभाने के लिए काफी ज्यादा वजन कम कर लिया था। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है तो वह ठीक से खाना खा सकते हैं।

गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा इस फिल्म में हिंदुत्व के पुरोधा विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता ने वीडियो से बना एक मोंटाज शेयर किया है। इसमें उन्हें सेट पर देखा जा सकता है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि वह मौत को छूकर वापस आए हैं। वीडियो में कास्ट और क्रू को “वंदे मातरम” चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता हैं। सभी ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी केक काटकर मनाई है।

“स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग पूरी हो गई है। मैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मौत के मुंह से वापस आया हूं। इसपर किसी और दिन बात करेंगे। अभी के लिए मैं मेरी टीम का दिल से आभारी हूं। इसके अलावा, मैं कास्ट और क्रू का भी आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मेरे साथ दिन-रात मेहनत की और इस फिल्म को बनाने में सफलता पाई है।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *