जम्मू-कश्मीर में कोविड के 3,967 नए मामले आए, 71 मौतें

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। मंगलवार को 71 मरीजों की मौत हो गई। इससे अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 3293 हो गई है। वहीं 3967 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से अब तक संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 2,51,919 हो गई है। अच्छी बात यह है कि 3823 मरीज स्वस्थ भी हुए हें। इन्हें मिलाकर अब तक 1,97,701 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कुल 71 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 18 मरीजों की मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में हुई। वहीं एक की सीडी अस्पताल जम्मू, तीन की जीएमसी राजौरी, दो की कमान अस्पताल ऊधमपुर, चार की जीएमसी कठुआ, एक की राजौरी, एक की जीएमसी डोडा, एक की गांधीनगर अस्पताल, दो की एस्काम जम्मू, एक की जिला अस्पताल ऊधमपुर, एक की नारायणा अस्पताल कटड़ा, एक की सीएचसी रामनगर में मौत हुई। तीन को घरों से मृत लाया घोषित किया गया।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *