यूं तो लोकसभा और विधानसभा चुनाव मे आजकल कई राजनीतिक पार्टियों का मेनिफेस्टो में फ्री राशन, फ्री बिजीली, फ्री पानी , फ्री साइकिल पर केंद्रित रहता है, ये भी सच्चाई है की ये फ्रीबीज़ थोड़ी देर के लोगो को अपनी ओर आकर्षित भी करती है. लेकिन चुनाव के बाद ये वायदे हवा हवाई साबित होते है या फिर इस वायदे को पूरा करने के चककर के सरकारी खजाने का बंटाधार कर देता है.
लेकिन इन सब से इतर कल जिस तरीके से पीएम मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है, संकल्प पत्र पीएम मोदी के दूरगामी सोच को बताता है. बीजेपी का घोषणा पत्र दरअसल, विकसित भारत के निर्माण और सबका साथ सबका विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आधारित है. इसके जरिए बीजेपी लोक सभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ मतदाताओं या यूं कहा जाए 140 करोड़ भारतीयों को भविष्य का सुनहरा सपना के लिए अपना रोडमैप उनके सामने रख दिया है.
लोगों के सपने और आकांक्षाओं को हक़ीक़त में बदलने के मोदी गारंटी के साथ , बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी के इस विज़न डॉक्यूमेंट में विकसित भारत का संकल्प और GYAN यानी गरीब, युवा,अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति (आधी आबादी ) का वायदा किया गया है.