‘जवान’ में शाहरुख बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म में उनके अलग-अलग लुक है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर, एक्शन और डायलॉग्स सब दमदार है. इन सबसे कहीं ज्यादा उनका गंजा लुक और डायलॉग्स लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है. यहां हम आपको उनके अलग-अलग लुक के साथ फिल्म के 5 दमदार डायलॉग्स बता रहे हैं.
“मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं! मां को किया वादा हूं या अधूरा एक इरादा हूं”
“मैं अच्छा हूं, या बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं यह खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं. रेडी”
“नाम तो सुना होगा.” फिल्म ‘डीडीएलजे’ से शुरू हुए इस डायलॉग को शाहरुख ने कई फिल्मों में अलग-अलग अंदाज में बोला है.
“ये तो शुरुआत है.”
“जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता.”