मुंबई ने लगाई शतकों की झड़ी, 10वें और 11 नंबर के बैटर ने भी ठोकी सेंचुरी, क्वार्टर फाइनल मैच में मचाई तबाही

रणजी ट्रॉफी 2024 का सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और इसका रोमांच चरम पर है. मुंबई में टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ मेजबान टीम ने शतकों की झड़ी लगाते हुए रनों का अंबार लगा दिया. पहली पारी में मुश्किल में मुशीर खान ने दोहरा शतक जमाया जबकि दूसरी पारी में नंबर 10 और 11 के बैटर ने सेंचुरी ठोकी.

बड़ौदा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में 142 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने मुंबई के लिए मुश्किल में आकर दोहरा शतक जमाया और स्कोर 384 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में बड़ौदा ने 348 रन बनाए थे और मुंबई को 36 रन की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में खेलने उतरे मुंबई के लिए तीन शतक लगे और ओपनर के साथ 10वें नंबर और 11वें नंबर के खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोकी.

10वें और 11वें नंबर के बैटर ने ठोकी सेंचुरी

मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ दूसरी पारी में 569 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हार्दिक तामोर ने 114 रन की पारी खेलकर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी. 337 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ जिसने बड़ौदा का खेल बिगाड़ दिया. 10वें नंबर पर तनुष कोटियन और 11वें नंबर पर उतरे तुषार देशपांडे ने सेंचुरी ठोक दी.

129 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के लगाते हुए तनुष ने 120 रन की पारी खेल डाली. इनके साथ दूसरी छोर पर रहे तुषार देशपांडे ने 129 गेंद खेलकर 10 चौके और 8 छक्के जमाते हुए नाबाद 123 रन बनाए. इस जोड़ी ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी की और टीम को क्वार्टर फाइनल में एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *