मिशन 2024: अल्पसंख्यक समुदाय को साधने को बीजेपी ने बनाई बड़ी रणनीति, PM मोदी और जेपी नड्डा संभालेंगे कमान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर के बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. किसी भी तरह भाजपा की नजर अल्पसंख्यक वोट बैंक पर भी है और इसे साधने के लिए पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा ‘अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम’ शुरू करने जा रही है. न्यूज 18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव के बाद दिसंबर महीने में  भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस ‘अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम’ की शुरुआत कर सकते हैं.

स्नेह संवाद का उद्देश्य
न्यूज 18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अल्पसंख्यक समुदाय को प्रभावित करने और उन्हें संवेदनशील बनाने और शांतिपूर्ण माहौल का निर्माण करने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा यह बड़ी कवायद शुरू करने जा रही है. इसके तहत अल्पसंख्यक समुदाय आउटरीच और मोर्चा का सुदृढ़ीकरण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का समग्र दृष्टिकोण बूथ सशक्तिकरण, विशेष आर्टिरीज, मोदी मित्र महिला सम्मेलन, सूफी संवाद जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करना होगा.

अभियान के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले नैरेटिव
बताया जा रहा है कि इस अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र का प्रचार प्रसार करना होगा. पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों तक इस बात का प्रचार प्रसार करेंगे कि मोदी सरकार अपनी योजनाओं को लागू करने में कोई भेदभाव नहीं करती. मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों तक जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय योजना, किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि इन्हें लागू करने में सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया. इससे एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार के माध्यम से देश भक्ति, राष्ट्रवाद और आपसी जुड़ाव के आदर्शों का प्रचार भी किया जाएगा. इसमें इस बात का भी प्रचार-प्रसार होगा कि भाजपा सामूहिक न्याय के साथ किसी का तुष्टिकरण नहीं बल्कि सबका विकास में विश्वास करती है.

अल्पसंख्यक स्नेहा संवाद के लिए संगठनात्मक रचना
इस अभियान को व्यापक तौर पर काम करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष के नेतृत्व में क्लस्टर अल्पसंख्यक मोर्चा टोली, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा टोली, नियुक्त किए गए हैं. इतना ही नहीं, लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी विधानसभा टोली, मंडल और बूथ स्तर के टोली का निर्माण किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक करेंगे. इस बैठक में सामाजिक धार्मिक नेता, मोदी मित्र महिला लाभार्थी, अल्पसंख्यक समुदाय की खेल हस्तियों और अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य प्रभावशाली सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *