
भाजपा महासचिव और मध्य प्रदेश की राजनीति में अहम माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को यहां आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंचकर भाजपा विधायकों से मुलाकात की। विजयवर्गीय के साथ हरियाणा भाजपा के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी पहुंचे।
मध्य प्रदेश के भाजपा विधायकों की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारी होटल में मौजूद हैं। आईटीसी होटल के बीच से ग्राम पंचायत के रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। यह मार्ग बंद किए जाने से यहां स्थानीय ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी भी हो रही है। मध्यप्रदेश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बाद इन सभी विधायकों को मानेसर स्थित होटल में ठहराया गया है, ताकि विधायकों को टूटने से बचाया जा सके।
कांग्रेस के कई नेता भाजपा विधायकों से संपर्क होने की बात कह रहे हैं। इस पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, हमारे सभी विधायक एक साथ मौजूद हैं। भाजपा का विधायक दल पूरी तरह से एकजुट है और सदन में बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस के दावे पूरी तरह से झूठे साबित होंगे।