बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड की इस एवरग्रीन डीवा के जन्मदिन के मौके पर इंडस्ट्री के उनके दोस्तों से लेकर उनके फैंस ने एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया है. कई फिल्मों में माधुरी दीक्षित संग काम कर चुके अनिल कपूर ने अपनी पुरानी दोस्त को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी और एक्टर के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचा है.
अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पुरानी दोस्त और कई फिल्मों में साथ नजर आ चुकीं को-स्टार के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. पुराने दिनों की कई तस्वीरों का कोलाज साझा करते हुए अनिल कपूर लिखते हैं, ‘ये कहना कि तुम मेरी सबसे पसंदीदा को-स्टार हो सबसे सटीक होगा, लेकिन ये काफी नहीं है’.
एक्टर आगे लिखते हैं, ‘सबसे जरूरी बात ये है कि आप मेरी सबसे करीबी दोस्तों में शामिल है. हमारी दोस्ती फिल्मी पर्दे से परे है और मैं खुदको भाग्यशाली समझता हूं कि आप मेरी जिंदगी में मौजूद हैं. भगवान करे आपके पास हमेशा यूं कि मुस्कुराते रहने की वजह रहे.’
माधुरी दीक्षित-अनिल कपूर ने कई फिल्मों में किया काम
बता दें, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने 80-90 के दशक में दर्जनों फिल्मों में एक साथ काम किया था. इस जोड़ी ने ‘राम लखन’, ‘लज्जा’, ‘टोटल धमाल’, ‘पुकार’, ‘परिंदा’, ‘खेल’ और ‘बेटा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया था.