रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. 1 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का आज नया पोस्टर जारी हुआ है. फिल्ममेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दर्शकों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है. आज फिल्म का नया पोस्टर जारी कर मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का लुक रिवील किया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज फैंस का दिल जीतते नजर आ रहा है.
‘एनिमल’ के लेटेस्ट पोस्टर में रश्मिका मंदाना माथे पर कुमकुम लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. लाल और सफेद रंग की साड़ी पहने सादगी भरे अंदाज में दिख रहीं रश्मिका के लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वह एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म से एक्ट्रेस की पहली झलक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रश्मिका सोशल मीडिया साइट पर लिखती हैं, “आपकी गीतांजलि”. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट्स कर उनके लुक की जमकर तारीफ की है. बता दें, अभी कुछ वक्त पहले ही मेकर्स ने अनिल कपूर के लुक भी पहली झलक साझा की थी.