पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, ममता मंगलवार को दिल्ली जाने वाली हैं। दोनों नेताओं के बीच राज्य की प्रशासनिक स्थिति को लेकर चर्चा होने के आसार हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री के ऑफिस द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय से मुलाकात के लिए समय मांगा गया था।
इससे पहले रविवार को ममता ने इंटरनेशनल डेमोक्रेसी डे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि देश में सुपर इमरजेंसी जैसे हालात हैं। उन्होंने लोगों से अपने अधिकारों को बचाने और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेने की अपील की थी।
ममता के आरोप पर भाजपा का पलटवार
भाजपा ने इस बयान के जवाब में कहा था कि ममता बनर्जी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा था कि वास्तव में सुपर इमरजेंसी तृणमूल चीफ ममता के बंगाल में है, जहां जय श्री राम का नारा लगाने पर ही जेल में डाल दिया जाता है।
इससे पहले दोनों नेताओं के बीच पिछले साल 25 मई को मुलाकात हुई थी
दोनों विरोधियों के बीच प्रस्तावित बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शारदा घोटाले के मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल के कई नेता और कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार सीबीआई के शिकंजे में हैं। शारदा ग्रुप से जुड़े प.बंगाल के कथित चिटफंड घोटाले के 2,460 करोड़ रुपए तक का होने का अनुमान है। दोनों नेताओं ने आखिरी बार 25 मई 2018 को विश्व भारती विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में मुलाकात की थी।