मप्र में ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने की मुहिम

मध्य प्रदेश में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और पेट्रोल एवं डीजल पर होने वाले व्यय को नियंत्रित करने के लिये ई-व्हीकल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी वजह से ऊर्जा विकास निगम द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल के रोड-शो का आयोजन किया गया है।

ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता भुवनेश कुमार पटेल ने बताया कि , राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (14 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में इलेक्ट्रिक वाहन की उपयोगिता के प्रति जन-जागृति तथा आमजन में इसके प्रति जागरुकता लाने की ²ष्टि से भोपाल में शनिवार को रोड-शो का आयोजन किया गया।

इस रोड-शो में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा, ई-स्कूटर एवं ई-चार पहिया वाहन आदि शामिल थे। इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने की ²ष्टि से भारत सरकार द्वारा ई-मोबिलिटी मिशन लॉन्च किया गया है। इसके अलावा ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिये गो-इलेक्ट्रिक कैम्पेन प्रारम्भ किया है। इस रोड-शो के आयोजन का मुख्य उददेश्य अधिक से अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाना है।

पटेल ने बताया कि परिवहन क्षेत्र में कुल ऊर्जा का 18 प्रतिशत व्यय होता है, जिसमें लगभग 94 मिलियन टन ऑयल की खपत होती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट करने से ऑयल की बचत के साथ ही विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी। भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए विशेष फेम (फास्टर एडॉप्शन एण्ड मैन्युफेक्च रिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल) भी लॉन्च की है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *