भारत में रियलमी का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च


स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिलयमी ने 5-जी प्रौद्योगिकी के आने के पहले ही सोमवार को देश का पहला रियलमी एक्स-50 प्रो 5 जी स्मार्टफोन लान्च करने की घोषणा की जिसमें डुअल फ्रंट और क्वाड रियर कैमरा है।

4जी और 5जी दोनों का सपोर्ट

क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 5-जी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर निर्मित यह फोन 4जी और 5जी दोनों को सपोर्ट करता है। यह दोनों नेटवर्क पर आसानी से स्विच कर सकता है। रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने इस फोन को लान्च करते हुए कहा कि 90 हर्ट्ज सुपर अमोलेड स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इसमें छह कैमरा है जिसमें 32 एमपी और आठ एमपी का डुअल सेल्फी कैमरा है। 64 एमपी, 12 एमपी, आठ एमपी और ब्लैक एंड व्हाइट क्वाड रियर कैमरा है। इस स्मार्टफोन में पहली बार एलपी डीडीआर 5 और वाई फाई 6 का प्रयोग किया गया है। 4200 एमएएच बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग की सुविधा दी गयी है जिससे यह फोन फास्ट चार्ज होता है।

फ्लिपकार्ट पर रहेगा उपलब्ध

सेठ ने बताया कि यह फोन आज शाम छह बजे से कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके तीन मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम की कीमत 37,999 रुपए, आठ जीबी रैम और 128 जीबी रोम की कीमत 39,999 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी रोम की कीमत 44,999 रुपए है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *