भारत दौरे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे सुरंगा लकमल

कोलंबो – श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल भारत दौरे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 2009 में नागपुर वनडे में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले लकमल ने 68 मैचों में 168 टेस्ट विकेट, 86 वनडे मैचों में 109 विकेट और 11 टी20 में आठ विकेट लिए हैं।

श्रीलंका के सीनियर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल इस महीने होने वाले भारत दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे। पूर्व टेस्ट कप्तान 34 साल के लकमल ने अब तक श्रीलंका की ओर से 68 टेस्ट, 86 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका के पूर्व टेस्ट कप्तान सुरंगा लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के पूरा होने के बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे।’ लकमल ने समर्थन के लिए एसएलसी को धन्यवाद दिया।

लकमल ने एसएलसी को भेजे पत्र में कहा, ‘यह शानदार मौका देने और मातृभूमि की सेवा करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं एसएलसी का आभारी हूं। मेरे पेशेवर जीवन को आकार देने वाले बोर्ड से जुड़े रहना सुखद है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, कोच, टीम मैनेजर, सहयोगी स्टाफ, प्रशासनिक स्टाफ और अन्य सभी सहयोगी स्टाफ का बेहद सम्मान करता हूं।’ श्रीलंका को 25 फरवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *