भारत के खूंखार गेंदबाज ने पिलाया पानी, वर्ल्ड कप में कहर बनकर टूटेगा! सिराज से लेकर शमी तक से निकला आगे

टीम इंडिया की एक और अहम सीरीज खत्म हो गई है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. भारतीय तेज गेंदबाज ने तीसरे वनडे में 4 विकेट झटके. इसी के साथ उसने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का अंत बेहतरीन अंदाज में किया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम को तीसरे और अंतिम मैच में 200 रन से बड़ी जीत मिली. यह वेस्टइंडीज की घरेलू मैदान पर वनडे में सबसे बड़ी हार है. भारत के 351 रन के जवाब में मेजबान विंडीज टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी. भारत की ओर से ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और हार्दिक ने अर्धशतक लगाया.

भारत की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 37 रन देकर 4 विकेट लिए. यह उनका वनडे इंटरनेशनल का बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं मुकेश कुमार ने भी 3 विकेट लिए. उन्होंने नई गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. इसी के साथ शार्दुल ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे 2019 वर्ल्ड कप के बाद से 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है.

2019 वर्ल्ड कप के बाद से 31 साल के शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 33 मैच 28 की औसत से 52 विकेट झटके हैं. 37 रन देकर 4 विकेट बेस्ट है. 2 बार 4 विकेट लिए. इकोनॉमी 6.18 की है, जिसे वनडे के लिहाज से अच्छा माना जा सकता है. उन्होंने इस दौरान 18 की औसत से 293 रन भी बनाए हैं. एक अर्धशतक जड़ा है.स्ट्राइक रेट 104 का है.

पालघर के शार्दुल ठाकुर के ओवरऑल वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 38 मैच में 58 विकेट ले झटके हैं. इसके अलावा 315 रन भी बनाए हैं. लिस्ट-ए के प्रदर्शन को देखें तो शार्दुल ने 100 मैच में 160 विकेट अपने नाम किए. 9 बार 4 विकेट लिए हैं. 3 अर्धशतक के सहारे 800 रन भी बनाए हैं.

2019 वर्ल्ड कप के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर है. उन्होंने 33 मैच में 32 की औसत से 48 विकेट झटके हैं. 6 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ही उन्होंने ऐसा किया. इकोनॉमी 5.51 की है.

अन्य भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 23 मैच में 43, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 23 मैच 37 और मोहम्मद शमी ने 23 मैच में 37 विकेट लिए हैं. यानी शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों सिराज और शमी तक से अधिक विकेट झटक चुके हैं. हालांकि उन्होंने अधिक मैच भी खेले हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *