‘भारत की ओर से खेलता तो 1000 विकेट ले लेता’, पाकिस्‍तान के दिग्‍गज बॉलर का बड़बोलापन

पाकिस्‍तान (Pakistan cricket Team)के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार सईद अजमल (Saeed Ajmal)ऐसे प्‍लेयर रहे जिनके क्रिकेट करियर पर अलग कारण से ब्रेक लगा. इंटरनेशनल स्‍तर पर 200 से अधिक मैच खेलने वाले अजमल के बॉलिंग एक्‍शन को संदिग्‍ध माना गया और आईसीसी ने उनके गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया. वैसे, क्रिकेट खेलने के दौरान सईद ने अपनी बॉलिंग से दुनिया के आला बैटरों को परेशान किया और ढेर सारे विकेट झटके. यही नहीं वे वनडे और टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बॉलर भी रहे.

35 टेस्‍ट में 178, 113 वनडे में 184 और 64 टी20 में 85 विकेट (कुल 447 विकेट) पाकिस्‍तान के इस आला ऑफ स्पिनर के नाम पर दर्ज हैं. अजमल का मानना है कि यदि उन्‍होंने भारत की ओर से क्रिकेट खेला होता तो एक हजार से अधिक विकेट लेते.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *