भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी : जावड़ेकर


केंद्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2020 में पहले चुनाव में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतेगी, और यह जीत शानदार होगी। जावड़ेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए जितने काम किए हैं, उसका हिसाब हम जनता के सामने रखेंगे। साथ ही क्या नहीं हुआ, उसका भी हिसाब देंगे।”

जावड़ेकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पॉजिटिव कैंपेन (सकारात्मक चुनावी अभियान) शुरू किया जाएगा।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर दिल्ली में हुई हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए जावड़ेकर ने कहा कि दोनों दलों को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया, “जामिया, सीलमपुर और जामा मस्जिद इलाके में हुई हिंसा आप विधायक और कांग्रेस के पूर्व विधायकों के उकसावे पर हुई। भाजपा इस मुद्दे को भी जनता के बीच ले जाएगी।”

गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा अपने अभियान की शुरुआत पांच जनवरी को करेगी। इस दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 15,000 बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा ने यह भी तय किया है कि हर रोज दिल्ली चुनाव पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उसमें आप सरकार की पोल खोली जाए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *