शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस मूवी की स्वीट लव स्टोरी ने ऑडियंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है. देशभर के लोग फिल्म पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. ‘तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जानिए चौथे दिन शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
शाहिद कपूर और कृति सैनन की केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर छा गई है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दोनों सितारों के काम को बहुत पसंद किया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म ने अच्छी शुरुआत की थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने चौथे दिन यानी सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.