बीसीसीआई के नए अधिकारियों का ऐलान 23 अक्टूबर को 3 बजे


बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के बहुप्रतीक्षित चुनाव हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की वजह से अब एक दिन देर से 23 अक्टूबर को होंगे. भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने मंगलवार को पीटीआई को यह जानकारी दी. दोनों ही राज्यों में एक चरण में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और इन दो इकाइयों के मत देने वाले सदस्यों को कोई असुविधा नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई के चुनाव एक दिन के लिए स्थगित किए गए हैं.

सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘बीसीसीआई के चुनाव ट्रैक पर हैं. राज्य चुनावों के कारण हमने चुनाव एक दिन टालने का फैसला किया है. इसलिए अब यह 22 अक्टूबर की जगह 23 अक्टूबर को होंगे. किसी और जगह आप जो भी पढ़ेंगे वह तथ्यात्मक रूप से गलत होता.’ सीओए की एक अन्य सदस्य डायना एडुल्जी ने कहा कि वह बीसीसीआई चुनावों में किसी भी तरह के विलंब के खिलाफ हैं, लेकिन समझ सकती हैं कि राज्य चुनावों के कारण इन्हें एक दिन टाला गया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एडुल्जी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के 20 सितंबर के आदेश के अनुसार राज्य इकाइयों को कुछ दिन की छूट दी जा सकती है, लेकिन बीसीसीआई के चुनाव समय पर होने चाहिए. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के कारण हम इन्हें एक दिन के लिए टाल सकते हैं.’

विनोद राय मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के नतीजे से खुश थे. सुनवाई के दौरान उनकी याचिका स्वीकार कर ली गई, जिसमें तमिलनाडु क्रिकेट संघ को चुनाव कराने के लिए दी गई स्वीकृति पर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. उन्होंने कहा, ‘आज याचिका पर सुनवाई हुई. बीसीसीआई का वकील, टीएनसीए का वकील और न्यायमित्र पीएस नरसिम्हा वहां मौजूद थे. मैं नतीजे से खुश हूं.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *