बिहार में कोरोना के 250 नए मरीज, 5,948 लोग संक्रमित, अब तक 34 मौतें

बिहार में अब तक 31 जिलों में 250 मरीज मिले हैं जो कि अबतक एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5948 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की देर शाम की जारी कोरोना अपडेट के अनुसार बिहार में देर शाम को 141 नए कोरोना मरीज मिले।

इसमें सीवान में आज सबसे अधिक 61 संक्रमित मरीज की पहचान की गई, वहीं सहरसा में 3, खगडिया में 7, बेगूसराय में 5, किशनगंज में 1, पटना में 3, रोहतास में 1, औरंगाबाद में 17, सीवान में 38, नालन्दा में 2, गोपालगंज में 7, दरभंगा में 5, भागलपुर में 6, सारण में 3, गया में 2, मुंगेर में 36, नवादा में 4 और लखीसराय में 1 संक्रमित की पहचान की गई।

इससे पहले बिहार के 26 जिलों में 109 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। वहीं, राज्य में अबतक 3086 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि राज्य में अभी कोरोना के अभी 2686 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नवादा में 1, बेगूसराय में 3, पूर्णिया में 2, सीवान में 23, जमुई में 2, औरंगाबाद में 2, भागलपुर में 4, बक्सर में 2, कटिहार में 4, लखीसराय में 1, किशनगंज में 3, गया में 2, सारण में 5, दरभंगा में 1, भोजपुर में 9, कैमूर में 10, मधेपुरा में 16, रोहतास में 6, शेखपुरा में 3, समस्तीपुर में 3, मुजफ्फरपुर में 1, सीतामढ़ी में 1, मधुबनी में 1, अररिया में 1, सहरसा में 1 और जहानाबाद में 2 संक्रमितों की पहचान की गई है। इस प्रकार, अबतक 26 जिलों में 109 मरीज मिले हैं।

राज्य में हैं 325 कॉंटेन्मेंट जोन
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में अभी 325 कॉंटेन्मेंट जोन हैं। कॉंटेन्मेंट ज़ोन का निर्धारण जिलाधिकारी के स्तर से किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी 34 कॉंटेन्मेंट ज़ोन को सामान्य जोन में बदल दिया गया है।

3086 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए
बिहार में अबतक 3086 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 152 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए। डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहकर कोरोना से बचाव को लेकर मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग का निर्देश दिया। वही, राज्य में कोरोना के 2686 एक्टिव मरीज अभी है। राज्य में अबतक 4143 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

अबतक 1.13 लाख सैम्पलों की हुई जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 1 लाख 13 हजार 225 सैम्पलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी राज्य के 32 जिलों में ट्रू नेट मशीन से कोरोना की प्रारंभिक जांच की जा रही है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *