बिहार में अब नहीं चलेंगे 15 साल पुराने व्यावसायिक वाहन


बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर राज्य सरकार ने 15 वर्ष से अधिक पुराने व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सोमवार शाम एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें राज्य में 15 वर्ष से अधिक पुराने व्यावसायिक वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कचरा उठाने वाले वाहनों को भी कचरा ढंक कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि देश के बाहर की तकनीक के अध्ययन की जरूरत है कि कैसे शहरों में धूलकण न रहे। मुख्यमंत्री ने बैठक में पराली (पुआल) जलाने से होने वाले नुकसान को भी रोकने की बात कही। बिहार में अब निर्माण कार्यों को भी ढंककर करवाना होगा। उन्होंने अधिकारियों से सख्ती बरतने की भी बात कही।

बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने वायु प्रदूषण की जानकाारी देते हुए बताया कि पटना, गया और मुजफ्फरपुर को देश के 102 ननअटेनमेंट सिटी के रूप में चिहिन्त किया गया है। बैठक में मेजरमेंट ऑफ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यू आई) के तहत विभिन्न कारकों की जानकारी दी गई।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *