
नई दिल्ली/पटना – पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 6,148 दर्ज की गई है, जो इस महामारी के बाद मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। ये बढ़ोतरी बिहार के मृतकों की संख्या को रिवाइज करने की वजह से हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी।