इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ की रेस अब और भी रोचक हो चली है. सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बारिश की वजह से मैच धुलने की वजह से गुजरात टाइटंस बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. अब ऐसी ही संकट एक और टीम पर मंडरा रहा है. इस सीजन में लगातार छह मैच हारने के बाद जोरदार वापसी करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
इस बार के प्लेऑफ में अब तक सिर्फ एक टीम ही अपनी जगह पक्की कर पाई है. बाकी के बचे तीन स्थान के लिए 6 टीमों के बीच टक्कर है. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स के बाद गुजरात टाइटंस की टीम भी आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज टीम राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की अगले दौर में जाना तय माना जा रहा है. संजू सैमसन की टीम 16 अंकों पर है और दो मैच खेलना बाकी है. वहीं पैट कमिंस की टीम के पास 14 अंक है उसके भी दो मुकाबले बाकी हैं.
1 जगह के लिए जंग
आखिरी स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई की दावेदारी ज्यादा मजबूत है क्योंकि उसके पास 14 अंक हैं. लखनऊ इसके बाद रेस में दिख रही क्योंकि 12 अंक हासिल कर चुकी टीम को अभी दो मुकाबला और खेलना है. आरसीबी और दिल्ली के पास एक मैच है और अगर वो हारे तो उसका सफर खत्म हो जाएगा. विराट कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर इस सीजन में नया रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा अब तक कोई टीम इस सीजन में नहीं कर पाई है.