बाबर की सेना ने लंका में रचा इतिहास, मेजबानों को उसके घर में चखाया सबसे बड़ी हार का स्वाद

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान ने कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने विदेश में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली वहीं श्रीलंका को अपने घर में सबसे बड़ी हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है.

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले दिन श्रीलंका (PAK vs SL) की पहली पारी 166 रन पर ढेर करने के बाद जवाब में अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 576 रन बनाकर घोषित की. मेजबान श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 188 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में नोमान अली ने 7 विकेट लेकर पाकिस्तान की बड़ी जीत सुनिश्चित की. पाकिस्तान ने चौथे दिन ही श्रीलंका को पारी और 122 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

विदेशी सरजमीं पर पाकिस्तान की टेस्ट मैचों में यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले पाकिस्तान ने ओवरसीज में सबसे बड़ी जीत साल 2011 में हासिल की थी. तब उसने बांग्लादेश को उसके घर पर पारी और 184 रन से रौंदा था.

श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार अपने घर में पारी और 222 रन के विशाल अंतर से हार मिली है. इस सीरीज में मेजबान टीम के बैटर्स और बॉलर्स फ्लॉप रहे. वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. दोहरा शतक जड़ने वाले अब्दुल्लाह शफीक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया वहीं अगा खान प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. पाकिस्तान ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था.

पाकिस्तान की टीम की यह श्रीलंका में पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है. वह श्रीलंका में 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इसके अलावा पाकिस्तान ने पहली बार ओवरसीज में खेली गई टेस्ट सीरीज में 4 रन प्रति ओवर के ज्यादा के रनरेट से रन बनाए हैं.

पाकिस्तान की इस बड़ी जीत के हीरो रहे ओपनर अब्दुल्लाह शफीक, जिन्होंने पहली पारी में 201 रन बनाए. अगा सलमान ने दो मैचों की सीरीज में कुल 221 रन बनाए वहीं सऊद शकील के बल्ले से कुल 295 रन निकले.

पाकिस्तान की ओर से उसके गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की. बाबर की सेना ने दोनों पारियों में लंका के कुल 20 विकेट चटकाए. नौमान अली और अबरार अहमद ने एक समान 10-10 शिकार किए वहीं युवा पेसर नसीम शाह ने 9 विकेट चटकाए. नसीम ने इस दौरान टेस्ट में अपने विकेटों की हाफ सेंचुरी भी पूरी की.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीत का श्रेय पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को दिया. बाबर ने कहा कि इस सीरीज को जीतने के लिए उनकी टीम भूखी थी. बाबर के मुताबिक सपोर्ट स्टाफ ने काफी मेहनत की और उनके पास प्लान था. पाक कप्तान ने कहा कि वह सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वह अपने बैटर्स से खुश हैं जिन्होंने अहम योगदान दिया.

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अब्दुल्लाह शफीक ने कहा कि वह सीरीज जीत पर पूरी टीम को बधाई देना चाहते हैं. शफीक ने कहा, ‘ इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा और मैं खुश हूं कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया. यह मेरे लिए अच्छा है. एक साल बाद पहला शतक निकला. मुझे नहीं पता कि मैं कोलंबो में दोहरा शतक जड़ने वाला पहला ओवरसीज ओपनर बन गया हूं.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *