पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बनाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड अपनी पुरानी टीम कराची किंग्स के खिलाफ बनाया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम का लय में लौटना पाकिस्तान टीम के लिए शुभ संकेत हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन के आंकड़े पर पहुंचने के लिए 271 पारियों का सहारा लिया जबकि वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) 285 पारियों में इस जादुई आंकड़े पर पहुंचे थे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को 10 हजार के आंकड़े को छूने के लिए 299 पारियों का सहारा लेना पड़ा था. कोहली ने आईपीएल के दौरान यह कीर्तिमान बनाया था. विराट 376 टी20 मैचों में 8 शतक और 91 अर्धशतक की मदद से 11,994 रन बना चुके हैं. बाबर आजम को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को कायम करने के लिए सिर्फ 6 रन की जरूरत थी जो उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ मैच में हासिल कर लिए.
डेविड वॉर्नर और फिंच चौथे और पांचवें नंबर पर
बाबर आजम पीएसल में कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर वॉर्नर ने यह उपलब्ध आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलेते हुए हासिल की थी. 37 वर्षीय वॉर्नर 369 मैचों में 12033 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
बाबर आजम की टीम हारी
बाबर आजम ने पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 51 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. पेशावर जाल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 154 रन बनाए. जवाब में शान मसूद की कप्तानी वाली टीम कराची किंग्स ने 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बनाकर मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया. पेशावर जाल्मी की ओर से कायरन पोलार्ड ने 21 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए.