बाबर आजम के बचाव में उतरे भारतीय दिग्गज, कहा- पाकिस्तान खराब खेला, कप्तान की गलती नहीं

मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका जहां वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग तय कर चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान अधर में लटका हुआ हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर हैं. हालांकि, भारतीय दिग्गज संदीप पाटिल पाकिस्तानी कप्तान की आलोचना से सहमत नहीं हैं. संदीप पाटिल ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में साफ कहा कि पाकिस्तान की हार के लिए बाबर आजम को दोष देना ठीक नहीं है. इस बीच, पाकिस्तानी टीम के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उक हक ने वर्ल्ड कप के बीच में ही अपना पद छोड़ दिया है. उन पर टीम के खराब प्रदर्शन के कारण सवाल उठ रहे थे. इंजमाम पर हितों के टकराव का भी आरोप लगने लग रहा है.

क्या पाकिस्तान की हार के लिए कप्तान जिम्मेदार हैं या बाबर आजम की कप्तानी में क्या कमी देखते हैं? न्यूज18 हिंदी के इस सवाल के जवाब में संदीप पाटिल कहते हैं, ‘देखिए जब भी कोई टीम अच्छा करती है तो कप्तान और कोच हीरो बन जाते हैं. इसी तरह जब टीम को हार का सामना करना पड़ता है, तो सबसे पहले कप्तान और कोच पर ही उंगली उठती है. सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि बाबर ने अच्छी कप्तानी नहीं की है.’

संदीप पाटिल अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि बाबर ने अच्छी कप्तानी नहीं की है. सच तो यह है कि बाबर ने जो टीम खिलाई और जिन खिलाड़ियों को चुना, उन्होंने अपनी भूमिका सही ढंग से नहीं निभाई. इसलिए बाबर को दोष देना ठीक नहीं है.’

1983 की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे संदीप पाटिल अपने जवाब में जॉस बटलर की बात भी करते हैं. पाटिल कहते हैं, बटलर की भी बात करें. बटलर भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऐसे कई कप्तान हैं इस वर्ल्ड कप में, जो आलोचकों के निशाने पर हैं. लेकिन यह 11 खिलाड़ियों का खेल है. कप्तान तो फैसले लेता है, लेकिन खेलना तो खिलाड़ियों को है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि बाबर या बटलर फेल हुए हैं. फेल तो पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम हुई है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *