
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नामांकन करेंगे. नीतीश कुमार के नाम पर पार्टी में सर्वसम्मति है फिर भी नीतीश औपचारिकता के लिए नामांकन करेंगे.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े के सामने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में दोपहर 3 बजे नीतीश कुमार के प्रतिनिधि उनकी ओर से नामांकन करेंगे. इसके बाद 5 अक्टूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी और 6 अक्टूबर की शाम तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसी वक्त नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिए जाएंगे.