बांग्लादेश का जीत से आगाज, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, मेहदी हसन मिराज चमके

वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीता. बांग्लादेश के लिए इस मैच में मेहदी हसन मिराज ने अर्धशतकीय पारी खेली. साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी झटके. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी इस मैच में 3 विकेट लिए. अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 156 रन ही बना सकी थी. जवाब में बांग्लादेश ने लक्ष्य को 34.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया.

बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. अफगानिस्तान के लिए सबसे पहले रहमानुल्लाह गुराबज और इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी करने उतरे. गुरबाज अच्छा खेल रहे थे. लेकिन वह 47 रन पर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हो गए. जादरान सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए. गुरबाज के अलावा इस मैच में किसी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. रहमत शाह 18 और हसमतुल्लाह शाहिदी भी 18 रन ही बना सके. इस तरह अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर के मैच में 156 रन ही बना सकी.

चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 35वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. ओपनिंग करने उतरे तंजीद अहमद 13 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. लिटन दास भी लय में नहीं दिखे. वह 13 रन बना सके. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी हसन मिराज ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 73 गेंदों में 5 चौके की मदद से 57 रन बनाए. नजमुल हुसैन शंटो भी अच्छ फॉर्म में दिखे. उन्होंने 83 गेंदों में 59 रन बनाए. 3 चौके और 1 छक्का लगाया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *