बर्फबारी के साथ हिमाचल में फिर लौटी सर्दियां

 

शिमला | मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों से राज्य में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के साथ हिमाचल प्रदेश में सर्दियां फिर लौट आई हैं। शिमला के करीब पर्यटन स्थल जैसे कुफरी और नारकंडा पर हल्की बर्फबारी होने से हिल स्टेशन ज्यादा खूबसूरत हो गए हैं। यहां से 250 किलोमीटर दूर मनाली और कल्पा के पास भी बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने  बताया, “लाहौल-स्पीति,कुल्लू, किन्नौर, चंबा, सिरमौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बुधवार को हल्की बर्फबारी हुई।” राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी शहरों में मध्यम से भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई।

होटल मालिकों का कहना है कि वीकेंड के दौरान ताजा बर्फबारी से पहाड़ी राज्य में ज्यादा पर्यटक आने की उम्मीद है।
राज्य की राजधानी शिमला में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें 31.7 मिमी बारिश हुई।

मशहूर जगह मनाली में 47 मिमी बारिश की हुई। हालांकि, इसके आस-पास के स्थानों जैसे कि अटल टनल में हल्की बर्फबारी हुई है।

लाहौल-स्पीति जिले में केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा था। यहां 20 सेमी बर्फबारी हुई।
किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री कम दर्ज किया गया और यहां बर्फबारी 15 सेमी दर्ज की गई।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *