‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ एक बार फिर छा गये टाइगर श्रॉफ, दमदार रोल में जीत रहे फैंस का दिल

टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत ही हिट फिल्म से की थी. अपने अब तक के करियर में उन्होंने जितना भी काम किया है. लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया है. अब अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी वह अपने किरदार से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जलवा दुनियाभर में नजर आ रहा है. निर्देशन अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

दमदार रोल से साबित की दावेदारी
हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड के सबसे यंग स्टार के रूप में अपनी छपि को और मजबूत कर लिया है. टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी स्क्रीन साझा की है. फिल्म में ऐसे दावेदारों के होने के बाद भी टाइगर ने अपने किरदार के जरिए खूब लाइमलाइट लूटी है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *