फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा विराट कोहली स्टैंड


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला मैदान का एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया है। दिल्ली के दो अन्य पूर्व खिलाड़ियों बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर भी कोटला में स्टैंड हैं, लेकिन उन्हें यह सम्मान संन्यास लेने के बाद मिला। विराट कोहली सबसे युवा सक्रिय क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर स्टेडियम में स्टैंड होगा। डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने बयान में कहा, ‘विश्व कप में विराट कोहली के शानदार योगदान ने डीडीसीए को गौरवांवित किया है। कई उपलब्धियां और कप्तानी में रिकॉर्ड बनाने के लिए हमें उन्हें सम्मानित करने में खुशी होगी।’

वीरेंद्र सहवाग और अंजुम चोपड़ा दिल्ली के दो अन्य क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर फिरोज शाह कोटला में गेट हैं। जबकि ‘हाल ऑफ फेम’ गैलरी को पूर्व भारतीय कप्तान एमएके पटौदी का नाम दिया गया है। डीडीसीए के साथ ही भारतीय टीम के सदस्यों को 12 सितंबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा, ‘यादों को सहेजने के लिए डीडीसीए एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखना चाहता है। मुझे यकीन है कि ‘विराट कोहली स्टैंड’ दिल्ली के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। हमें खुशी है कि टीम इंडिया के सिर्फ कप्तान ही दिल्ली के रहने वाले नहीं हैं। बल्कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, विकेटकीपर ऋषभ पंत और प्रमुख तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी दिल्ली के हैं।’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *