प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच गए हैं. वे वायु सेना के विमान से राजा भोज विमानतल पहुंचे. पीएम मोदी यहां भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी यहां ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के 543 लोकसभा से बूथ विस्तारक बुलाए गए हैं. पीएम मोदी 3 हजार से ज्यादा बूथ विस्तारकों से सीधा संवाद करेंगे. इसके अलावा वे देश के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. यहां मध्य प्रदेश के 64 हजार बूथों पर पीएम का सम्बोधन होगा. कार्यक्रम के बाद पांच चुनावी राज्यों के चिन्हिंत इलाकों में कार्यकर्ता रवाना होंगे.
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है. 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास 3 किलोमीटर तक का इलाका रेड जोन घोषित कर दिया गया है. तीनों जगहों पर किसी भी तरह की पैराग्लाइडर, ड्रोन, हॉट बलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर रोक लगी हुई है. केवल कमर्शियल फ्लाइट को ही छूट दी गई है.
पीएम मोदी 10.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे. वे 10.30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे 11.05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी मोती लाल नेहरू स्टेडियम पर 11.15 से 12.15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वे दोपहर 12.30 बजे भोपाल के लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट जाएंगे. पीएम मोदी 12.55 बजे भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
मध्य प्रदेश दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जून को ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कल मैं राजधानी भोपाल पहुंच रहा हूं. यहां रानी कमलापति से पांच बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाऊंगा. इन ट्रेनों के संचालन से कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, गोवा और झारखंड की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. सुबह 11:15 पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में भाजपा के लाखों निष्ठावान कार्यकर्ताओं से संवाद का सौभाग्य मिलेगा. विकसित भारत के लिए संकल्प को और मजबूत करेगा.