जावेद अख्तर एक मशहूर कवि और गीतकार जां निसार अख्तर के बेटे हैं, जिनसे उनके संबंध कभी अच्छे नहीं थे. वे पिता के साथ अपने खराब रिश्ते पर हमेशा बोलते रहे. गीतकार ने काफी छोटी उम्र में अपनी मां को खो दिया था. सौतेली मां के साथ उनके तल्ख रिश्ते थे, जिसके चलते वह पिता से अलग रहने लगे. बचपन सदमे में बीता, पिता का प्यार नहीं मिला, फिर भी गीतकार अपनी जिंदगी में कुछ बदलना नहीं चाहते.
जावेद अख्तर ने ‘मोजो स्टोरी’ से बातचीत में कहा, ‘जिंदगी एक ऐसा पैकेज है, जिसे आप चुन नहीं सकते. यह कसी हुई स्क्रिप्ट है. अगर मैं कल्पना करूं कि मेरी मां का निधन न हुआ होता, जब मैं सिर्फ 8 साल का था, क्योंकि वह एक सदमा था और मैं सीन हटाता और उसे संपादित करता, तो मेरी जिंदगी अलग होती और बहुत सारे सीन बदल जाते और कई हाइलाइट नहीं होते और मेरी जिंदगी कुछ और होती.’