श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. इसी के साथ टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 17 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. श्रीलंका टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है, तो भारत ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है.
एशिया कप 2023 के फाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं. श्रीलंका ने सुपर-4 के एक मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 2 विकेट से हराया. मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ. भारत और श्रीलंका 17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ेंगे. पाकिस्तान का फाइनल से बाहर होना टीम इंडिया के लिए राहत की बात है, लेकिन श्रीलंका भी कम नहीं है.
एशिया कप के 39 साल के इतिहास की बात करें, भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी फाइनल नहीं खेला गया है. श्रीलंका की टीम 3 बार भारत काे एशिया कप के फाइनल में हरा चुकी है. ऐसे में रोहित शर्मा को श्रीलंका से सावधान रहना होगा. मल्टीनेशन टूर्नामेंट की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान 11 बार फाइनल में आमने-सामने हुए. यहां बाबर आजम की अगुआई वाली टीम का पलड़ा भारी है और अंतिम चारों फाइनल में उसे जीत मिली.
1985 से 2023 के बीच 3 या उससे अधिक देशों के टूर्नामेंट की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान 11 बार आमने-सामने हुए हैं. पाकिस्तान ने इनमें से 8 तो टीम इंडिया सिर्फ 3 ही फाइनल जीत सकी है. भारत को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम जीत 25 साल पहले 1998 में मिली थी.