पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप 2023 से हार के साथ विदाई हुई. टूर्नामेंट के 44वें मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हराया. यह पाकिस्तान की 9 मैच में 5वीं हार है. वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास की बात करें, पहली बार पाकिस्तान ने एक सीजन में 5 मुकाबले गंवाए. इस तरह से कप्तान बाबर आजम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले 1983 और 1999 में पाकिस्तान को सबसे अधिक 4-4 मैच में हार मिली थी. इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टाे के अर्धशतक के दम पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अंतिम ओवरों में जरूर हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम ने चौके-छक्के जड़े. दोनों ने 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. टीम की ओर से सलमान आगा ने सबसे अधिक 51 रन बनाए. इंग्लैंड का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा. टीम 9 में से 3 ही मुकाबले जीत सकी.
कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. पहले ओवर में ओपनर बैटर अब्दुल्लाह शफीक बिना खाता खोले डेविड विली की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद विली ने फखर जमां को भी एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 10 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन बाबर 38 तो रिजवान 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई.
सऊद और इफ्तिखार नहीं चले
सऊद शकील ने 29 तो इफ्तिखार अहमद ने 3 रन बनाए. सलमान आगा एक ओर से टिक रहे जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. शादाब खान सिर्फ 4 रन बना सके. सलाम आगा 51 रन बनाकर डेविड विली का तीसरा शिकार बने. यह सलमान का वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक है. शाहीन अफरीदी ने 25 तो हारिस रऊफ ने भी 35 रन का योगदान दिया. मोहम्मद वसीम 16 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर आदिल राशिद और ऑफ स्पिनर मोईन अली ने भी 2-2 विकेट झटके. तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने भी 2 विकेट झटके.
रऊफ के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से बने स्टोक्स (84), जॉनी बेयरस्टो (59 ) और जो रूट (60 रन) ने अर्धशतक लगाए. पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 64 रन देकर 3 जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट लिए. इंग्लैंड का स्कोर 40 ओवर के बाद 2 विकेट पर 240 रन था. उसने अंतिम 10 ओवर में 97 रन बनाए. रऊफ ने रिवर्स स्विंग लेती गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड करके उन्हें शतक नहीं बनाने दिया. हालांकि रऊफ वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 533 रन लुटाए.
वर्ल्ड कप 2023 के राउंड रॉबिन के अंतिम मैच में 12 नवंबर रविवार को भारत का सामना नीदरलैंड्स से होना है. टीम इंडिया ने अब तक खेले अपने सभी 8 मैच जीते हैं. उसका पॉइंट टेबल में टॉप पर रहना तय है. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. यह मैच ईडन गार्डंस में होगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह वर्ल्ड कप का 13वां सीजन है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार तो भारत ने 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है.