‘पठान’ की तरह निकली ‘जवान’, रिलीज से पहले कमा डाले करोड़ों, मेकर्स हाथ लगी बड़ी कामयाबी

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म 7 सितंबर को दर्शकों के सामने आने वाली हैं. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही कमाई का रिकॉर्ड बना रही है. खबर है कि इस फिल्म के म्यूजिक करोड़ों में बिके है. रिपोर्ट्स की मानें तो जवान के म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने 36 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. ऐसे में लग रहा है कि फिल्म पठान (Pathaan) शाहरुख खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाएंगे.

boxofficeworldwide.com की एक रिपोर्ट के अनुसार,’जवान’ के संगीत राइट्स को म्यूजिक लेबल टी-सीरीज़ ने 36 करोड़ में खरीदा है. इस बारे में यही बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स को खरीदने के लिए कई कंपनियों के बीच भारी कॉम्पटीशन था, लेकिन आखिरकार भूषण कुमार की टी-सीरीज ने बाजी मार ली है . रिपोर्ट में बताया गया है कि ये एक रिकॉर्ड सेट करने वाली डील है जो इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला है. अब इन दावों पर अगर यकीन करें फिल्म ने अपनी बजट की आधी कमाई अपने रिलीज से पहले कमा डाली है.

इस मायने खास हैं जवान
आपको बता दें कि आने वाली शाहरुख खान की ये फिल्म कई मायनों में बेहद खास है. पहली बात ये हैं कि इस फिल्म में शाहरुख खान साउथ स्टार नयनतारा संग रोमांस करने वाले हैं. इसके साथ ही वह विजय सेतुपति संग पर्दे पर सीधे भिड़ने वाले हैं. वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार पहली बार शाहरुख खान के साथ कोई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म अपने घोषणा के साथ ही खबरों में है.

शानदार  रही शाहरुख की वापसी
जैसा कि सबको पता है कि ‘जवान’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख जबरदस्त एक्शन दिखाते नजर आएंगे. इस पहले शाहरुख खान की थ्रिलर सस्पेंस फिल्म ‘पठान’ भी लोगों को काफी पसंद आई थी. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. इस फिल्म में वर्ल्डवाइड स्तर पर 1053 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान ने पूरे 4 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर दर्शकों पर छा गये थे.

आने वाली फिल्में
फिल्म ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान के बाद फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह एक्ट्रेस तापसी पन्नू संग रोमांस करने वाले हैं. गजब बात ये डंकी के जरिए एक बार फिर बॉलीवुड को एक न्यू कपल मिल जाएंगे. इस जोड़ी को एक साथ लाकर राजकुमार हिरानी हिंदी सिनेमा एक सिरे से इतिहास लिखने वाले हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *