
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने शॉट चयन को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मोहाली टी-20 मैच में पंत ऐसी गेंद पर अपना विकेट गंवाकर चलते बने, जिसे वे कहीं भी खेल सकते थे. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए ऋषभ पंत क्रीज पर जमने के बाद अपना विकेट तोहफे में देने वाले खिलाड़ी के तौर पर पहचान बनाते जा रहे हैं. अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के ताजा बयान ने भी ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रसाद ने साफ कर दिया है कि ऐसे अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार किए जा रहे हैं, जो टीम इंडिया में यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि हम ऋषभ पंत के वर्कलोड पर नजर रखे हुए हैं. निश्चित रूप से हम सभी तीनों फॉर्मेट में पंत की जगह लेने वाले खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. हमारे पास केएस भरत हैं जिन्होंने इंडिया ए के लिए लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. सीमित ओवर प्रारूप में हमारे पास इशान किशन और संजू सैमसन हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि चयन समिति को ऋषभ पंत में पूरा विश्वास है और वह टीम में विकेटकीपर के लिए पहली पसंद हैं.
एमएसके प्रसाद ने कहा कि हमने पहले ही ये बात साफ कर दी थी कि हमें ऋषभ पंत के साथ धैर्य रखने की जरूरत है. खासकर ये देखते हुए कि उनमें कितनी प्रतिभा है. हालांकि पंत मौजूदा दौर में बेखौफ बनाम लापरवाह की जंग में फंसे नजर आ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी उन्हें सलाह दी है कि वे इस अंतर को समझें और उसी के हिसाब से बल्लेबाजी करें. राठौड़ ने कहा है कि पंत को और अनुशासन सीखना होगा और बेखौफ और लापरवाह बल्लेबाजी के अंतर को समझकर अपने खेल को आगे बढ़ाना होगा. यहां तक कि कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली भी पंत को संकेतों में चेतावनी दे चुके हैं.