नीदरलैंड्स को बाप-बेटे ने दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, 27 साल पहले पिता ने किया चमत्कार, अब बेटे ने दोहराया कारनामा

भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं. टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली आखिरी टीम नीदरलैंड्स बनी जिसने स्कॉटलैंड को खिलाफ दमदार जीत हासिल करते हुए विश्व कप का टिकट पक्का किया. इस मुकाबले में टीम के हीरो रहे बास डलीडे जिन्होंने पहले 5 विकेट चटकाए और फिर शानदार शतकीय पारी खेल डाली.

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में गुरुवार 6 जुलाई को खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 विकेट की जीत दर्ज करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की. भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम ने जगह पक्की कर ली. यह 5वां मौका होगा जब डच टीम आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने ब्रैंडन मैक्कुलेन की शतकीय पारी और कप्तान रिची बेरिंगटन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 9 विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया था. ब्रैंडन के बल्ले से 110 गेंद पर 106 रन निकले जबकि कप्तान ने 84 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर विक्रमजीत ने 40 रन की पारी खेली जबकि बास डलीडे ने 123 रन बनाए. 42.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर नीदरलैंड्स की टीम ने वर्ल्ड कप में जगह पक्की की.

बास डलीडे ने स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में चैंपियन जैसा ऑलराउंडर खेल दिखाया. उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल हालात में 92 गेंद पर 123 रन की बेमिसाल शतकीय पारी खेल डाली. बास डलीडे के पिता टिम डलीडे ने साल 1996 में टीम के लिए ऐसा ही कमाल प्रदर्शन किया था जिसके दम पर वह पहली बार वर्ल्ड कप में पहुंचने में कामयाब हुई थी.

नीदरलैड्स के लिए यह 5वां मौका होगा जब टीम वनडे वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. सबसे पहले टीम ने 1996 में वर्ल्ड कप खेला था जब बास डलीडे के पिता टिम डलीडे ने टीम की तरफ से खेलने का गौरव हासिल किया था. इसके बाद नीदरलैंड्स ने 2003, 2007 और 2011 में लगातार तीन बार क्वालीफाई किया. पिछले दो वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूकी टीम ने इस बार फिर से टिकट हासिल किया. नीदरलैंड्स की टीम

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *