नीदरलैंड ने छुड़ाए श्रीलंका के छक्के, वेस्टइंडीज का भी तोड़ा था दिल, वर्ल्ड चैंपियन टीम की उम्मीद लगभग खत्म

नीदरलैंड ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका को संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया. धनंजय डिसिल्वा के करियर की सर्वश्रेष्ठ 93 रन की पारी और महीश तीक्ष्णा के 3 विकेट के दम पर श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के मैच में नीदरलैंड को 21 रन से हराया. ग्रुप राउंड में नीदरलैंड ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को मात दी थी. श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने सुपर-6 में जीत के साथ शुरुआत की है. दोनों ही टीमों के 6-6 अंक हो गए हैं. वहीं वेस्टइंडीज अपने तीनों मैच में दर्ज भी करती है, तो भी उसके 6 ही अंक होंगे. नेट रनरेट भी माइनस में है. ऐसे में उसका क्वालिफाई करना अब बेहद मुश्किल है.

मैच की बात करें, तो श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम के 5 विकेट सिर्फ 67 रन पर गिर गए थे. इसके बाद धनंजय डिसिल्वा ने 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 93 रन बनाए. हालांकि वे शतक जड़ने से चूक गए और 111 गेंद का सामना किया. वानिंदु हसारंगा ने 20 तो महीश तीक्ष्णा ने अहम 28 रन बनाए. पूरी टीम 47.4 ओवर में 213 रन पर सिमट गई. इसके बाद बारशि के चलते नीदरलैंड को 40 ओवर में 214 रन का लक्ष्य मिला था.

नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 374 रन बनाकर मैच पहले टाई कराया था. फिर सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी. श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 67 रन बनाए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई टीम की धड़कन बढ़ा दी थी. इसके अलावा वेस्ले बारेसी ने भी 52 रन की पारी खेली. इन दोनों को दूसरे बल्लेबाजों को साथ नहीं मिला. हरारे में खेले गए एक अन्य मुकाबले में आयरलैंड ने 7वें स्थान के प्लेऑफ के मुकाबले में अमेरिका को हराया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *