
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में क्या बात हुई, फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Legislative Assembly election) (Bihar Legislative Assembly election) व गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है।
ध्यान रहे कि इसके पहले बीते 16 जनवरी को अमित शाह ने अपने बिहार दौरे में कहा था कि राज्य में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। एनडीए के घटक दलों बीजेपी व जेडीयू के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान भी नीतीश के नेतृत्व में चुनाव में जाने की बात कह चुके हैं।