
मुंबई में ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) के प्लांट में मंगलवार सुबह आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे नवी मुंबई में ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में आग लगी। ओएनजीसी के प्लांट में लगी भीषण आग से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है और कोल्ड स्टोरेज में दर्जनभर लोगों के फंसे होने की आशंकाजताई जा रही है। 5 लोगों को बाहर निकाला गया था जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया और बाकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग के बाद उरण के प्लांट से गैस की सप्लाई रोक दी गई है।
आग इतनी भयंकर है कि स्थिति को देखते हुएआस-पास के इलाके को खाली कराया जा रहा है। मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। दमकल विभाग के अलावा ओएनजीसी की टीम भी आग बुझाने में जुटी हुई है। ओएनजीसी के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।