‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ : राहुल गांधी ने लगाया गले, तो भावुक हो गए BSP सांसद दानिश अली

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की. इस मुलाकात के बाद गांधी ने कहा, “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.”

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. राहुल गांधी शुक्रवार शाम अली के आवास पर पहुंचे और उन्हें गले लगाया. उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे.

राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा सांसद ने लिखा, “आप अचानक आ गए, मेरा हौसला बढ़ा गए! नफ़रत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी!!!” उन्होंने आगे कहा, “आपकी इस यात्रा ने मुझे देश में बढ़ती नफरत की संस्कृति के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बहुत ताकत दी! धन्यवाद राहुल जी.”

कांग्रेस ने राहुल गांधी और दानिश अली की इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “गुरुवार को भरी संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे. उस समय भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे. रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.”

अली ने बिधूड़ी के खिलाफ शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया. बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था. बिधूड़ी ने भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ टिप्पणी की थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *