दूसरे ही दिन लड़खड़ाने लगी ‘सत्यप्रेम की कथा’, शुक्रवार की कमाई रही इतनी

‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार साथ दिखाई दी थी, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. अब ये जोड़ी ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) की कथा के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आई है और इसका जादू भी बड़े पर्दे पर देखने को मिल रहा है. पहले ही दिन इस फिल्म की ओपनिंग ने सबको हैरानी में डाल दिया है. फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया, लेकिन अब दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. तो चलिए देखते हैं कि कार्तिक-कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने शुक्रवार को कितनी कमाई की है.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने पसंद किया है. ईद के चलते फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज की गई और पहले दिन फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला. फिल्म ने गुरुवार को 9.25 करोड़ कमाए, लेकिन अर्ली ट्रेंड के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 2 करोड़ के करीब गिरावट दर्ज की गई है. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार वीकेंड पर फिल्म तेजी से रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं शुक्रवार को सत्यप्रेम की कथा ने 7.20 करोड़ का कलेक्शन किया है.

समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक कपूर, अनुराधा पटेल, सिद्धार्थ रंधेरिया और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग से सभी को हैरान कर दिया. लेकिन, अच्छी शुरुआत करने के बाद, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में गिरावट आई है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *