दिल्ली में बंद कमरे में मुलाकात! पटना पहुंचते ही बोले चिराग- समय आने दीजिए पता चल जाएगा हाजीपुर सीट किसकी होगी

चिराग पासवान एनडीए (NDA) में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद रविवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कभी एनडीए से अलग था ही नहीं. मैं नीतीश कुमार नहीं हूं कि दो साल इस गठबंधन में 2 साल उस गठबंधन में. मैं जिस गठबंधन के साथ रहता हूं, निभाता हूं. इसी कारण मैं एनडीए के साथ ना होते हुए भी बिहार में हुए उपचुनाव के लिए मैंने प्रचार किया था क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मेरा अलग ही रिश्ता हैं.

वहीं एनडीए में औपचारिक रूप से शामिल होने पर चिराग पासवान ने कहा कि किसी शर्त के साथ नहीं लेकिन कई वादों के साथ एनडीए में शामिल हुआ हूं. मुझे एनडीए से जो चाहिए उस मामले में भी बंद कमरे में बातचीत हुई हैं बहुत ही जल्द जो बातचीत हुई है उसे बताऊंगा. उन्होंने कहा कि हाजीपुर सीट के लिए भी बातचीत हुई है. समय आएगा तो पता चल जाएगा की हाजीपुर किस की होगी.

उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस उनके चाचा है और वह उनके मामले में कुछ बोलना नहीं चाहते चाचा के नाते वह उनकी इज्जत करते हैं. वहीं चिराग पासवान ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान हूं और 40 सीट जीतने की तैयारी है. हमारा लक्ष्य 2024 है, लोकसभा चुनाव में सभी सीट पर जीत सुनिश्चित करना है. साथ ही 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हराना है हमलोग उसी दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *