दिल्ली में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया


भारत में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. देश में इसके दो नए मामले सामने आये हैं. एक व्यक्ति राजधानी दिल्ली में तो दूसरा तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, ‘कोरोना (COVID-19) का एक पॉजिटिव केस नयी दिल्ली में और दूसरा तेलंगाना में सामने आया है…दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना की जांच पॉजीटिव आई है वह हाल ही इटली का दौरा करके आया था, जबकि तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव शख्स दुबई की यात्रा करके आया था.’ मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है और दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.’

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा, ‘दो मामले सामने आये हैं, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को भी कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह तुरंत हमारे हेल्पलाइन के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क करे.’

भारत में इससे पहले बीते महीने केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मामले सामने आए थे. दोनों संक्रमित लोगों को अलग-अलग रखकर इलाज किया गया था. इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा था, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज हुआ. दोनों की सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *