नई दिल्ली, – दिल्ली के द्वारका में स्थित माउंट कार्मेल स्कूल सोसाइटी ने अपने ऑडिटोरियम को कोरोना केअर सेंटर में बदला दिया है। स्कूल के संस्थापक डॉ. वी.के.विलियम की एक सप्ताह पहले मृत्यु हो गई थी। इसके बाद स्कूल ने अपने ऑडिटोरियम को 40 बेड्स के कोरोना केअर सेंटर में तब्दील कर दिया। इसका नाम विजय विलियम कोरोना केअर सेंटर रखा गया है।