दिल्ली-NCR में गिरेगी सावन की फुहार, जमकर हो रही मॉनसूनी बारिश, 12 राज्यों में IMD का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-NCR में आज भी झमाझम बारिश (Rainfall) हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 7 जुलाई को पूरे दिल्ली-NCR में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) महज 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इससे लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. दिल्ली में 6 जुलाई को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिल्ली-NCR में गुरुवार को भी मॉनसून (Monsoon) मेहरबान रहा और जमकर बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में 5.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी के मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर मौसम के तूफानी रहने की उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज तूफानी हवा और बिजली के साथ अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Very Heavy rainfall) होने की संभावना है. 7 जुलाई को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.

आईएमडी ने आज नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज पश्चिम मध्य और दक्षिण-पश्चिम और पूर्व मध्य अरब सागर के आसपास के हिस्सों में 45-55 किमी. प्रति घंटे से लेकर 65 किमी. प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना जताई है. केरल-कर्नाटक-महाराष्ट्र-गुजरात तटों, मन्नार की खाड़ी, लक्षद्वीप क्षेत्र में तूफान की गति 40-45 किमी. प्रति घंटे से लेकर 50 किमी. प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *